India will face Bangladesh in the first Test at the Holkar Stadium here on Thursday (November 14). India are fresh from a 3-0 series win over South Africa at home and they had also defeated Bangladesh 2-1 in the recent T20I series. India will play their second test match at Eden Garden which will be their first Day-Night Test. Ahead of this series, Indian Batsman Cheteshwar Pujara spoke on Pink ball problem and Day Night Test.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा बयान दिया है. डे नाईट टेस्ट मैच को लेकर पुजारा ने बड़ी बात कही है. पुजारा का मानना है कि डे-नाइट टेस्ट में शाम के समय फ्लड लाइट्स में खेलना मुश्किल हो सकता है. गौरतलब है कि टीम इंडिया पहली बार गुलाबी गेंद से मैच खेलने उतरेगी. इसके लिए खिलाड़ी खूब पसीना भी बहा रहे हैं. हालाँकि, टेस्ट सीरीज तो 14 नवंबर से ही शुरू हो रही है. लेकिन, 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट खेलेगी. गुलाबी गेंद और डे नाईट टेस्ट को लेकर पुजारा ने कहा, "दिन में विजिबिलिटी की समस्या नहीं होगी, लेकिन फ्लड लाइट में समस्या हो सकती है. थर्ड सेशन काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होगा. मैंने दिलीप ट्रॉफी में गुलाबी गेंद से खेला है. वो बेहतरीन अनुभव था. घरेलू क्रिकेट में गुलाबी गेंद से खेलने का अनुभव काम आएगा."
#INDvsBAN #Pujara #PinkBall #Indore